Bokaro: समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की दूसरी बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसीएमओ डा. एच के मिश्रा, नोडल पदाधिकारी डा. सालिनी टुड्डू, अस्पताल उपाधीक्षक डा. एस एम जफरूला आदि उपस्थित थे। इसमें आगामी 15 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की।
मौके पर नोडल पदाधिकारी पल्स पोलियो अभियान एवं डब्ल्यूएचओ के डा. अमोल ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लगभग प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है शेष का आज व कल प्रशिक्षण पूर्ण हो जाएगा। जिले में 1413 पोलियो बूथ बनाया गया है। वैक्सीन का डिलीवरी भी सीएचसी में शुरू कर दिया जाएगा। एक – दो दिन में सभी सीएचसी में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंडों को मंगलवार तक प्रशिक्षण कार्य शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है। सभी को पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करना है। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने को लेकर तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिया। कहा कि सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया गया है।
उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को अपने – अपने प्रखंड के एमओआइसी एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरुवार सुबह सात बजे तक सभी बूथों पर वैक्सीनेटरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आठ बजे से पोलियो खुराक पिलाने का कार्य शुरू करने को कहा।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बूथ डे 15 सितंबर को सभी संबंधित पदाधिकारियों को इवनिंग मीटिंग में शामिल होने और अपने अनुभवों को साझा करने का निर्देश दिया। कहा कि वह स्वयं किसी प्रखंड के इवनिंग मीटिंग में जूम के माध्यम से शामिल होंगे। उपायुक्त ने कहा कि पिछली बार आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दौरान जो कमियां दिख रही हैं उसे इस बार ससमय दुरूस्त कर लें। अभियान के पहले दिन 15 सितंबर को बूथ पर एवं 16 – 17 सितंबर को डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा।
इस बार लक्ष्य के 95 फीसद बच्चों को बूथ पर ही दवा पिलानी है। इसके लिए सभी संबंधित विभाग जरूरी कार्यों का ससमय निष्पादन करें। किसी भी तरह की त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किसी भी स्तर से नहीं हो यह सभी एमओआइसी सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा क्रम में आम जनों को अभियान की तिथि, बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने का उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ/महिला प्रवेक्षिका एवं एमओआइसी को निर्देश दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कर्मियों/जेएसएलपीएस दीदीओं को अभियान के संबंध में अवगत कराने एवं अपने – अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।
अभियान के तहत लगभग 03 लाख 53 हजार 255 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त ने कोविड – 19 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा। बूथ के बाहर बैनर – पोस्टर आदि लगाने। 13 से प्रभात फेरी/माइकिंग को पूरे क्षेत्र में कराने को कहा।
मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने सभी विभागों समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य आदि को आपस में समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने की बात कहीं। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि पोलियो खुराक पीने से कोई भी बच्चा छूटे नहीं। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी तैयारियों को लेकर शहरी क्षेत्र चास, बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र और फुसरो क्षेत्र को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्यबाला सिन्हा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. रेणु भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ), महिला प्रवेक्षिका आदि उपस्थित थे।