Bokaro: बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने बीजीएच का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के सीएमओ इंचार्ज डॉ बी बी करुणामय तथा मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास इत्यादि उपस्थित थे.
औचक निरीक्षण के क्रम में निदेशक प्रभारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत कुछ मरीज़ों से मुलाक़ात की और इलाज के सम्बन्ध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की. निदेशक प्रभारी ने अस्पताल में हाउस कीपिंग, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं में लगातार बेहतरी से संबंधित दिशा-निर्देश भी चिकित्सकों को दिए.