Bokaro: बोकारो इस्पात संयत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने शनिवार को साफ़ कर दिया की बियाडा को लेकर बीएसएल की कोई जिम्मेदारी या रिजर्वेशन या कोटा सिस्टम नहीं है। बियाडा के नाम पर ख़राब सामान बीएसएल कतई नहीं खरीदेगा। बीएसएल प्लांट के लिए अच्छी क्वालिटी का सामान, समय पर और उचित मूल्य पर पुरे देश में जहां भी मिलेगा वहां से ख़रीदा जायेगा। बीएसएल के पास कोई कारण नहीं, कोई बाध्यता नहीं है की वह सामान बियाडा से ही ख़रीदे। Video Statement- DIc, BSL, Amarendu Prakash
उक्त बातें डायरेक्टर इंचार्ज ने बोकारो निवास में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा। हालांकि उन्होंने बियाडा के उधमियों को आमंत्रित करते हुए कहा की -वह उनको प्रोत्साहित करते है की वह अच्छी क्वालिटी का सामान बनायें, समय पर बनायें, उचित मूल्य पर बनायें – हम प्राथमिकता देते हुए खरीदेंगे। अगर हमे बियाडा में अच्छा सामान सही दाम पर मिलेगा तो हम बिलकुल खरीदेंगे। अगर इसके लिए कोई मदद करनी पड़े तो बीएसएल करेगा।
बता दें, बियाडा में बीएसएल पर निर्भर कई इंडस्ट्री आर्डर के आभाव में मरणासन है। इसको लेकर उधमी आवाज़ उठाते रहते है। यहां तक की बियाडा प्रबंधन भी कई बार बीएसएल से इन इंडस्ट्रीज और एमएसएमई को आर्डर देने की गुजारिश करता रहता है। पर आज बियाडा पर आये डायरेक्टर इंचार्ज के ब्यान के बाद बहुत हद तक बीएसएल का रुख वहां लगे उद्यम के प्रति साफ़ हो गया है। डायरेक्टर इंचार्ज ने साफ़ कह दिया है कि बीएसएल किसी भी प्रकार से बियाडा से सामान लेने के लिए बाध्य नहीं है।