Bokaro: राज्य सरकार ने शतिप्रतिशत दिव्यांगजनों का यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहां मेडिकल बोर्ड आन स्पाट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत कर रही है। साथ ही, टीम मौके पर दिव्यांगजनों का यूडीआइडी कार्ड जारी करने के लिए आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर रही है।
बेरमो में विशेष दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन
निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को बेरमो प्रखंड में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। मेडिकल बोर्ड ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया एवं यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया।