बोकारो के पूजा पंडालों में जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस ने आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल आयोजित की। इस दौरान CPR, फायर सेफ्टी, प्राथमिक उपचार और स्ट्रेचर बनाने की तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं और पंडाल संचालकों को आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करना है।
Bokaro: जिले के सेक्टर-2/C और सेक्टर-9 वैशाली मोड़ स्थित पूजा पंडालों में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन विभाग और सिविल डिफेंस की ओर से आपदा से निपटने का अभ्यास कराया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अग्निशमन, CPR, प्राथमिक उपचार और स्ट्रेचर बनाने की विधि का लाइव डेमो प्रस्तुत किया।
उद्देश्य– श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर किया गया। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पंडाल संचालकों और श्रद्धालुओं को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करना है, ताकि त्योहार के समय किसी भी अनहोनी से बचाव हो सके। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डन डॉ. एस.पी. वर्मा, अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
CPR से जीवित किए गए व्यक्ति
प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस टीम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि किसी भी आपदा में घबराने के बजाय प्रशिक्षित तकनीकों को अपनाएँ। लाइव प्रदर्शन में अश्विनी झा नामक व्यक्ति को अचेतावस्था से CPR के माध्यम से टूम्पा कुमारी और डॉ. करण ने होश में लाया, जिसे देखकर सैकड़ों लोग दंग रह गए।

स्ट्रेचर बनाने और आग बुझाने का प्रशिक्षण
डॉ. एस.पी. वर्मा ने साधारण कंबल और दो लाठी की मदद से स्ट्रेचर बनाने का तरीका समझाया और घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक ले जाने का अभ्यास कराया। वहीं अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने और फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग का भी प्रदर्शन किया।

