Bokaro Steel Plant (SAIL)

कॉक ओवन में एससी-एसटी मजदूरो के साथ हो रहा है भेद भाव, समाधान नहीं होने पर होगी हड़ताल: BIKS


Bokaro: विगत एक महीने से भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कॉक ओवन विभाग में फोस्बेल इंडिया ने जो मनमानी ढंग से ठेका मजदूरो का लिस्ट स्किलड वर्कर के प्रमोशन के लिये जारी किया है उसे निरस्त करने के लिए मजदूरो के साथ लगातार संघर्ष कर रही है।

इसी क्रम में आज प्रेम कुमार महामंत्री के नेतृत्व में संघ ने कॉक ओवन में हुंकार भरते हुए कहा कि फोस्बेल इंडिया ने मजदूरो को स्किलड वर्कर में प्रमोशन देने के लिए जो 14 लोगो का लिस्ट तैयार किया है उसे देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि किसी खास यूनियन को खुश करने के लिये ही उसे बनाया गया है। लिस्ट बनाते समय मजदूरों की योग्यता, अनुभव, वरीयता, जानकारी, उपस्थिती व अन्य मनको को दरकिनार कर दिया गया है ।

शंभु कुमार संघ के वरीय संयुक्त महामंत्री एवं सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट के अध्यक्ष ने कहा कि 14 मजदूरो को प्रमोशन देने के लिए बनाया गया लिस्ट में सिर्फ एक एससी – एसटी मजदूर है जबकि एससी – एसटी मजदूरो की ही जनसंख्या सबसे ज्यादा है ।

उन्होने कहा कि लिस्ट बनाते समय समाजीक दायित्व नहीं निभाया गया l यह भी कहा कि इसकी जानकारी सहायक श्रमिक आयुक्त (सेंट्रल) धनबाद, बीएसएल प्रबंधन एवं फोस्बेल इंडिया को लिखित में दिया गया है । समय रहते अगर समाधान नहीं निकाला जाता तो मजदूर हड़ताल करने पर विवश हो जाएँगे ।

इस अवसर पर सत्यनारायण ठाकुर, सुरेंद्र महतो, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार, दिनेश मांझी, आमिर परवेज़, रणधीर कुमार, दिनेश कपरदार, विजय कुमार पाण्डेय, उमा करमकार रूपेश गिरि, सतीश प्रसाद महतो दिनेश बेसरा, अजित कुमार, धनिराम महतो, पुनिलाल सिंह, गौरीलाल ओधर, सिंधु मुर्मू, रबीन्द्र कुमार, आनंद लोहार, नुनुलाल टूडु, कुमार कुन्दन, कंचन सिंह, मधेशवर सिंह, मिथिलेश चौधरी, तापस गोराई एवं छोटूलाल सोरेन मौजूद रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!