Bokaro: बोकारो स्टील सिटी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन (Dishom Guru Shibu Soren) की जयंती श्रद्धा, सम्मान और सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सेक्टर-01C स्थित उनके आवास पर एक सादा समारोह आयोजित किया गया, जहां पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उपायुक्त (DC) अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक (SP) हरविंदर सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर उनके सामाजिक, राजनीतिक और जनहित में किए गए योगदान को स्मरण किया। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।

इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा से संबद्ध श्रमिक संगठन जय झारखंड मजदूर समाज (JJMS) ने सखा सहयोग सुरक्षा समिति के साथ मिलकर इस्पात भवन के सामने टू टैंक गार्डन में गुरुजी की 82वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया और ठंड से बचाव के लिए 180 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। गुरुजी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगठन के संस्थापक महामंत्री बी.के. चौधरी ने गुरुजी को झारखंड आंदोलन का पुरोधा और शोषित-वंचितों की आवाज बताते हुए कहा कि उनकी विरासत आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है।


वहीं, झामुमो जिला इकाई ने चीरा चास स्थित फार्म हाउस में जयंती समारोह आयोजित किया। नेता मंटू यादव ने कहा कि शिबू सोरेन केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा में रची-बसी एक विचारधारा हैं। सेवा कार्यों के तहत सामुदायिक भोज और कंबल वितरण कर गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। गुरुजी की स्मृति और उनकी सेवा भावना को जीवंत रखने के लिए झामुमो द्वारा विशेष आयोजन किए गए , चीरा चास फार्म हाउस में विशाल नारायण भोज का आयोजन हुआ।

