Bokaro: झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के बैनर तले विस्थापित रैयतो अपने पूरे परिवार के साथ बोदारो टांड़ के समीप बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के TC केनाल गेट को जाम कर दिया। प्रदर्शन करने के दौरान वह अनिश्चितकालिन धरने पर बैठ गए। मोर्चा ने बोकारो प्रबंधन एवं प्रशासन को विरोध जताया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) यहां के विस्थापितों की देन है और विस्थापित अपनी जमीन देकर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किये है। बोकारो स्टील प्लांट के उत्तरी क्षेत्र में बोकारो प्रबंधन द्वारा उद्योग लगाने के नाम पर दिए जा रहे 09 किलोमीटर बाउंड्री वॉल में रैयतों की 1030 एकड़ अन्पेमेंट जमीन है।
इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चास बोकारो के अध्यक्षता में जमीन का मुआवजा नियोजन और रोजगार को लेकर सर्वसम्मति से लिए गए लिखित निर्णय का आज तक अनुपालन नहीं हो पाया है। वर्ष 2023 में चरमबद्ध आंदोलन के क्रम में कई बार वार्ता के नाम पर मोर्चा के आंदोलन को बीएसएल प्रबंधन प्रशासन के पहल पर स्थगित कराया गया और वार्ता नहीं कर धोखा देने का काम किया।