Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL प्रबंधन की अनदेखी से फूटा विस्थापितों का गुस्सा, डीसी आवास का किया घेराव


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में नौकरी की मांग को लेकर पिछले 25 दिनों से आंदोलन कर रहे विस्थापितों को जब प्रबंधन ने अनदेखा किया, तो उन्होंने सोमवार को बोकारो उपायुक्त के आवास पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। लोग कह रहे है कि BSL का इंडस्ट्रियल रिलेशन (IR) और ह्यूमन रिसोर्स (HR) विभाग विस्थापितों को हैंडल करने में पूरी तरह असफल साबित हो रहा है। नौकरी कि मांग को लेकर विस्थापितों के एक दूसरे गुट ने पांच दिन पहले ईडी पीएंडए राजन प्रसाद का आवास 14 घंटे तक घेर कर रखा था।

आंदोलनकारियों ने किया डीसी आवास का घेराव
झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज सुबह 5:30 बजे से बोकारो उपायुक्त का आवास घेर लिया। रैयतों ने न्याय की मांग को लेकर घेराव किया, जो लगभग दो घंटे तक चला। इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाया और डीसी महोदया के आदेशानुसार आज 11:00 बजे पूर्वाह्न में उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय बैठक का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद मोर्चा ने घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।  Video:

उच्च स्तरीय बैठक में जिला और बीएसएल के अधिकारियों ने की भागीदारी

आश्वासन के अनुसार, जिला प्रशासन और बीएसएल के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अधिकारी वंदना सिजवेलकर, परियोजना भूमि एवं पुनर्वास निदेशक मेनका, अपर कलेक्टर ओम प्रकाश गुप्ता और बीएसएल के अधिकारी उपस्थित थे। मोर्चा की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण और विदेशी महतो ने भाग लिया। दो घंटे की बैठक में भूमि मुद्दों पर चर्चा हुई और एक कमिटी का गठन किया गया, जो रैयतों की जमीन का चिन्हितीकरण और मुआवजा देने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करेगी। Join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल पर अनदेखी का आरोप, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

बैठक के दौरान, प्रशासन ने बीएसएल के अधिकारियों को विस्थापितों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। एसडीओ ने बीएसएल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि विस्थापित लोग पिछले 25 दिनों से टीसी केनाल गेट पर धरना दे रहे हैं, लेकिन बीएसएल ने अब तक कोई सार्थक वार्ता नहीं की है। बैठक के अंत में तय किया गया कि एक महीने के भीतर बीएसएल के अधिकारियों के साथ फिर से बैठक होगी, जिसमें सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। Join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो स्टील प्लांट का भविष्य: डायरेक्टर इंचार्ज का प्रोडक्शन, परफॉरमेंस, प्रदूषण, विस्तार और अतिक्रमण पर दो टूक जवाब.. पढ़िए

BSL ईडी आवास घेराव: BSOA ने बताया ‘गलत’, विस्थापित बोले ‘उस समय आकर वक्त दिलवा देता BSOA, लौट जाते’

#BSLProtest #DisplacedWorkers #JobDemand #BokaroSteelPlant #DCResidenceSiege #ManagementFailure #IndustrialRelations #HumanResources #BokaroNews #ProtestForJustice


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!