Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में सेल शाबाश योजना के तहत चयनित कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए बोकारो क्लब में समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट उपस्थिति
समारोह में निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ अधिशासी निदेशक सुरेश रंगनी (वित्त एवं लेखा), राजश्री बनर्जी (मानव संसाधन), सी. आर. मिश्रा (सामग्री प्रबंधन) और डॉ. बी. बी. करुणामय (बोकारो जनरल हॉस्पिटल) सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री ए. के. शरण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योजना की महत्ता और उद्देश्य की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
बी. के. तिवारी ने सेल शाबाश योजना को कर्मचारियों की उत्कृष्टता, निष्ठा और योगदान को पहचानने का सशक्त माध्यम बताया और सभी सम्मानित कर्मचारियों को बधाई दी।
सम्मानित कर्मचारी और परिवार की सहभागिता
इस अवसर पर 38 कर्मचारियों को व्यक्तिगत और समूह पुरस्कारों से नवाजा गया। यह पल कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए गर्व और उत्सव का कारण बना।
समारोह का संचालन सहायक प्रबंधक सुश्री प्रगति कुमारी और सुश्री सिबिल सिंह ने किया।