Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को गोविंद मार्केट के पास हुए सड़क हादसे में गोड़ाबालीडीह गांव के दंपति की मौत हो गई। माता-पिता की इस असमय मृत्यु से 16 वर्षीय सागर सिंह और 6 वर्षीय पियूष सिंह अनाथ हो गए। यह खबर पूरे जिले को गहरे शोक में डूबो गई।
उपायुक्त का भावुक संदेश
शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन निभाएगा। उन्होंने समाज से भी आगे आकर इन बच्चों के भविष्य निर्माण में मदद का आह्वान किया।

दिव्यांग प्रदीप को प्रशासनिक मदद
मौके पर पड़ोसी प्रदीप कुमार सिंह की पीड़ा भी सामने आई। हादसे में पैर गंवाने वाले प्रदीप को प्रशासन ने ई-रिक्शा उपलब्ध कराने और कृत्रिम पैर लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
आर्थिक तंगी से जूझ रही विधवा को सहारा
एक वृद्धा ने भी अपनी व्यथा सुनाई, जिनके पति की मृत्यु के बाद वह तीन बेटियों की परवरिश कर रही हैं। उपायुक्त ने उन्हें राशन की सुविधा और रोजगार से जोड़ने का आश्वासन दिया।
जर्जर सड़क और अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई
ग्रामीणों ने जर्जर सड़कों और अवैध पार्किंग की समस्या रखी। उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि दोषी ट्रांसपोर्टरों पर जुर्माना और एफआईआर दर्ज हो। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के लिए विशेष राजस्व मद बनाने का भी आदेश दिया।
संवेदनशील प्रशासन का वादा
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन हर नागरिक की परेशानी में साथ खड़ा है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संकट में सीधे प्रशासन से संपर्क करें।
