Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में संचालित प्रमुख होटल-रेस्टूरेंट के अग्नि सुरक्षा व अन्य मांपदंडों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं। इसके लिए टीम गठित कर क्रमवार औचक निरीक्षण करने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो (डीडीएमए) की बैठक की। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार से कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के राहत अनुदान राशि भुगतान के संबंध में जानकारी ली। जिस पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि 39 योग्य लाभुकों की स्वीकृति दी गई है,जिन्हें राहत अनुदान राशि भुगतान की प्रक्रिया प्रगति पर है। कुछ आवेदनों में त्रुटि पाई गई है, जिसे दुरूस्त करने को संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। उपायुक्त ने इसकी मानीटरिंग करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में क्रमवार क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान के निर्माण हेतु आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत दिशा – निर्देश जारी करने,बज्रपात से सुरक्षा एवं बचाव हेतु सभी विद्यालयों/अस्पतालों/सरकारी भवनों आदि में तड़ित चालक अधिष्ठापन करने, जिले में उपस्थित गोताखोरों का एनडीआरएफ से प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान/ जिले का हाजर्ड प्रोफाइल निर्माण एवं अद्यतनीकरण, इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के अद्यतनीकरण एवं पुलिस / होमगार्ड / जैप में ईच्छुक पुलिस बलों का NDRF से तैराकी का विशेष प्रशिक्षण देने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।