Hindi News

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 शुरू, 14 टीमें ले रही भाग


Bokaro: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ आज दिनांक 16 दिसंबर 2022 को बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-3 स्थित ट्रेनिंग सेंटर के मैदान में शुरू किया गया। यह प्रतियोगिता 16 दिसंबर से 18 दिसंबर, 2022 तक कुल तीन दिन चलेगा।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन धनबाद सांसद प्रतिनिधि श्री आर. एन. ओझा एवं जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकश हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मार कर उक्त प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 14 टीमें भाग ली है, जिसमें सभी प्रखंडो से बालक वर्ग के नौ एवं बालिका वर्ग के कुल पांच टीमें भाग ली है।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री आर. एन. ओझा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में देशभर में झारखंड का नाम है आप भी मेहनत करे तो एक दिन मंजिल अवश्य मिलेगी।

■ बालक एवं बालिका वर्ग के कुल 14 टीमें भाग ली-

जिला खेल पदाधिकारी श्री मारकश हेम्ब्रम ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन का उदघाटन मैच गोमिया प्रखंड बनाम चंदनकियारी के बीच खेला गया, जिसमें गोमिया टीम की ओर से राजु कुमार ने 24 वें मिनट पर एकमात्र गोल दागा कर विजय रहा। दूसरे मैच में पेटरवार की टीम ने बेरमो प्रखंड की टीम को टाईब्रेकर में 4-2 गोल के अंतर से पराजित किया।

बालिका वर्ग के मैच में कसमार की टीम ने नावाडीह प्रखंड टीम को 2-0 गोल से पराजित किया। बालक वर्ग के एक अन्य मैच में चास प्रखंड की टीम ने जरीडीह प्रखंड को एकमात्र गोल से पराजित किया। टीम की ओर से एकमात्र गोल प्रदीप हेम्ब्रम ने खेल के 19 वें मिनट पर किया। बालक वर्ग के मैच में चंद्रपुरा की टीम ने कसमार टीम को टाई ब्रेकर के सहारे पराजित किया।

मैच का संचालन रेफरी संजय मोदी, मनोज कुमार महतो, मुरलीधर महतो, विश्वनाथ महतो, सुनील महतो व मनोज कुमार ने किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!