Bokaro: स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में सोमवार को जिला स्तरीय स्पेर्ट्स क्विज़ का आयोजन रामरूद्र +2 उच्च विद्यालय चास में आयोजित किया गया। जिसमें
प्रथम स्थान दिव्याज्योति महतो, द्वितीय स्थान केशव कुमार एवं तृतीय स्थान गौतम कुमार ने अर्जित किया।
प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 11 जनवरी को रांची में झारखण्ड खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय स्पेर्ट्स क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 11000, 7500, 5000 हजार रुपए नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो दें कर 12 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी गौरव कुमार, रामरुद्र +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अथलेटिक्स कोच चौहान महतो, रामरूद्र के खेल शिक्षक डा. रवि भूषण आदि उपस्थित थे।