Bokaro: अगर आप दिव्यांग है,आपकी उम्र 18 वर्ष है और आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो आपके पास एक मौका है मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का। जिला प्रशासन की ओर से बोकारो के सभी मतदान केंद्रों में 24 नवंबर को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बीएलओ सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे। जिले के सभी मतदान केंद्रों में आयोजित शिविर में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने से संबंधित आवेदन दिव्यांग दे सकते हैं।
आवेदन में मांगे गये दस्तावेजों के साथ प्रपत्र छह भर कर बीएलओ को देना होगा। लोग प्रपत्र छह बीएलओ के पास से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जारी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। मतदाता सूची में नाम देखने के लिए सभी केंद्रों पर अतिरिक्त मतदाता सूची की व्यवस्था प्रशासन ने की है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अलावा आमजन मतदाता सूची से अपना नाम विलोपन, संशोधन, स्थानांतरण आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे मतदान केंद्र में मौजूद रह कर मतदाताओं को मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारियां दें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकारियों को भी इस बाबात जरूरी निर्देश दिया है कि वे सभी बीएलओ को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वो 24 नवंबर को अपने – अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे।