Bokaro: परिवहन आयुक्त एवं उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर आज जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार एवं मोटरयान निरीक्षक बोकारो के नेतृत्व में नया मोड़ बस स्टैंड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सभी बसो के मूल कागजातों जैसे- टैक्स, फिटमेंट, परमिट, पॉल्युशन, इंश्योरेंस, काउंटर सिग्नेचर, ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस एवं रूट परमिट की मूल कागजातों की जांच किया गया।
■ बिना कागजात दुरुस्त किए सड़क पर वाहन न चलाएं-
जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायतों के बाद विशेष रूप से ऐसे वाहन के साथ भारी वाहनों की विशेष रूप से जांच की जा रही है, जो अन्य राज्य एवं झारखंड राज्य से निबंधित कई बसों द्वारा बिना कागजातों को दुरुस्त किए परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने सभी वाहन संचालको से कहा है कि अपने-अपने सभी कागजात को दुरुस्त कर लें। साथ ही जिनके पास डीएल न हो वह वाहन न चलाएं। क्योंकि, ऐसे ड्राइविंग करने वालों के कारण भी सड़क हादसा होता है। ऐसे लोग अपने साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं। साथ ही कहा कि बिना सही पेपर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहेगा।
जांच के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के गोविंद सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित।