Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो के डॉक्टरों ने खुद का दिया खून, रक्तदान कर मनाया डॉक्टर्स डे


Bokaro: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर सोमवार, 1 जुलाई को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) स्थित ब्लड बैंक में एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बोकारो के तत्वावधान में किया गया, जिसमें डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ. विभूति करुणामय द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉ. करुणामय ने रक्तदान को मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य बताया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

शिविर में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इन्द्रनील चौधरी सहित कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 23 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो भविष्य में ज़रूरतमंद मरीज़ों की जान बचाने में सहायक होगा।

शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. गजेन्द्र कुमार, डॉ. गौरव विशाल, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. वर्षा कुमारी, काउंसलर कविता कुमार, नर्सिंग सिस्टर रजिता एक्का, लैब तकनीशियन अंकिता, मनीष, बी मुखर्जी, विभूतिका और कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

IMA द्वारा आयोजित यह शिविर डॉक्टर्स डे को सेवा, समर्पण और मानवता का प्रतीक बना गया।

#DoctorsDay2025 , #BokaroNews , #BloodDonation , #BokaroGeneralHospital , #IMA , #HumanityFirst , #MedicalHeroes


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!