Education English News

सीबीएसई क्लस्टर- 3 बास्केटबॉल प्रतियोगिता: रांची, पटना, जमशेदपुर और बोकारो की टीमों का दबदबा बरकरार


Bokaro: डीपीएस बोकारो (DPS Bokaro) की मेजबानी में चल रही सीबीएसई क्लस्टर-3 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को भी खिलाड़ियों का उत्साह बरकरार रहा। खराब मौसम के बावजूद उनका जोशो-खरोश कम नहीं हुआ और उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट पर जमकर अपने दमखम दिखाए।
Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में मुख्य रूप से रांची, पटना, जमशेदपुर और बोकारो जिले की टीमों का दबदबा बरकरार रहा। प्राप्त परिणाम के अनुसार, बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग में आर्मी स्कूल रांची ने डीपीएस रांची को 23-04, नोट्रेडेन पटना ने कैराली स्कूल रांची को 12-03, डीपीएस गया ने आर्मी पब्लिक स्कूल रांची को 10-04, लोयोला हाई स्कूल पटना ने होलीक्रॉस बोकारो को 12-04, रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल पटना ने टेंडर हार्ट स्कूल रांची को 02-00, विद्या विहार चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 29-05,अंडर-17 में लेडी केसीएम रांची ने श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को 14-02, महाबोधी ट्री स्कूल गया ने विद्या विहार पूर्णिया को 15-08, डीबीएमएस कदमा ने एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो को 07-00 तथा बाल्डविन एकेडमी कदमा ने बाल्डविन एकेडमी पटना को 13-03 तथा आरएमएस हाई स्कूल जमशेदपुर ने धनबाद पब्लिक स्कूल को 33-13 अंकों से परास्त किया।

इधर, बालकों के अंडर -19 आयुवर्ग में जेवीएम रांची ने लोयोला हाई स्कूल पटना को 37-14, टेंडर हार्ट स्कूल रांची ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल पटना को 13-0, आर्मी पब्लिक स्कूल हजारीबाग ने ग्रेटर त्रिवेणी स्कूल लोहरदगा को 24-13, विद्या विकास रांची की टीम ने होली क्रॉस बोकारो को 12-02 तथा ब्रिजफोर्ड रांची ने बिशप स्कॉट पटना को 27-04, अंडर- 17 आयुवर्ग में बाल्डविन एकेडमी जमशेदपुर ने डीपीएस बोकारो को 32-20, जीजीपीएस बीएस सिटी ने संत मैरी स्कूल मसौढ़ी को 28-10, संत मैरी स्कूल इंग्लिश हाई स्कूल जमशेदपुर ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना को 21-12, डीबीएमएस कदमा ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल पटना को 26-0, महाबोधी ट्री स्कूल गया ने लेडी केसीआर रांची को 23-07, डीवाई पाटिल पटना ने बाल्डविन एकेडमी पटना को 10-08, डॉन बॉस्को स्कूल सीवान ने मिलेनियम स्कूल पटना को 10-06, एसबीपीएस रांची ने जीडी गोयनका स्कूल पटना को 12-0 तथा गोविन्द विद्यालय जमशेदपुर ने आरकेवी विद्या मंदिर देवघर को 14-12 अंकों से पराजित किया। जबकि, अंडर-19 आयुवर्ग में शारदानंद स्कूल रांची को टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची तथा अंडर- 17 में संत माइकल स्कूल पटना को निर्मला स्कूल धनबाद के विरुद्ध वॉकओवर मिला। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अंडर- 14 बालिका वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया ने जीजीपीएस बोकारो को 29-23, डीपीएस बोकारो ने डीबीएमएस जमशेदपुर को 07-02, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल ने चिन्मय विद्यालय बोकारो को 04-0, लोयोला हाई स्कूल पटना ने संत जोसेफ स्कूल कहलगांव (भागलपुर) को 06-03, ओडीएम सफायर स्कूल रांची ने डीपीएस बोकारो को 08-06, संत मैरी स्कूल मसौढ़ी पटना ने एमएलजेएस जमशेदपुर को 20-0, बालक वर्ग में श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने बाल्डविन एकेडमी, पटना को 06-00, संत माइकल्स हाई स्कूल पटना ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल पटना को 19-15 तथा बोकारो पब्लिक स्कूल ने डीवाई पाटिल स्कूल पटना को 29-12 से हराया। इधर, डीपीएस बोकारो का पूरा परिसर झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों की चहलकदमी से गुलजार बना हुआ है। खेल का उमंग और कोलाहल के माहौल रमणीक बना हुआ है। प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!