Hindi News

जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान दोनों जरूरीः जिला प्रसाशन


Bokaro: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे दिन विभिन्न गतिविधि का आयोजन कर आमजनों के बीच लोकतंत्र में मतदान की भूमिका एवं एक – एक मत का महत्व से आमजनों को अवगत कराया गया।

इसी कड़ी में रेड क्रास सोसाइटी के बोकारो इकाई परिसर में स्वीप कोषांग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो आदि के द्वरा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मौके पर अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने कहा कि जीस तरह जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान जरूरी है, उसी तरह लोकतंत्र की मजबूती/रक्षा के लिए मतदान जरूरी है। रक्तदान से किसी का जीवन बचता है, तो मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने आगामी विधानसभा आम चुनाव में जिम्मेवार नागरिक के रूप में सभी को अपना बहुमूल्य मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अपील किया। उन्होंने मतदान दिवस के दिन पहले मतदान, फिर जल पान की बात कहीं।

मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता – नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भी मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मतदान करने का रक्तदाताओं एवं उपस्थित अतिथियों से अपील किया।

उधर, नगर निगम चास क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर वाकाथान का आयोजन किया गया। जिसमें उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी समेत अन्य शामिल हुए। सभी ने मतदान से संबंधित नारा लगाते हुए धर्मशाला मोड़ से अमृत पार्क फेज पांच तक वाकाथान किया।

वहीं, नमामि गंगे अंतर्गत रन फॉर क्लिननेस एवं स्वीप कोषांग द्वारा रन फॉर वोट का भी आयोजन किया गया। जो सेक्टर टू सी डीएवी इस्पात विद्यालय परिसर से शुरू होकर गुरूद्वारा रोड, काला केंद्र, लेक रोड, राम मंदिर होते हुए पुनः डीएवी इस्पात विद्यालय सेक्टर टू सी आकर समाप्त हुई। इस क्रम में स्वच्छता को अपने जीवन में अत्मसात करने अपने आस – पास के इलाकों को स्वच्छ रखने का अपील बच्चों द्वारा किया गया। साथ ही, रन फॉर वोट के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में सभी योग्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। अपना मत जरूर डाले और अपने आस – पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

मौके पर उप विकास आयुक्त, स्वीप कोषांद के वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी/कर्मी एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यगण उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!