Bokaro: विस्थापित अपरेंटिस संघ द्वारा आयोजित सभा में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने विस्थापितों की समस्याओं को लेकर अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की। सेक्टर 4 मजदूर मैदान के जाहेरगढ़ में आयोजित इस सभा में उन्होंने कहा कि वह बीएसएल के डायरेक्टर इनचार्ज से लेकर स्टील मिनिस्टर तक विस्थापितों की मांगों को पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही सांसद ढुलू महतो ने विस्थापितों के दल को आमने-सामने मिलवाकर समस्याओं का समाधान तलाशने की बात भी कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता साधु शरण गोप भी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए संवाद का आश्वासन – Video भी देखें
सांसद ढुलू महतो ने विस्थापित युवाओं से कहा कि वह पूरी तरह से उनके साथ हैं और इस मुद्दे पर पहले भी दिल्ली में SAIL चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने विस्थापितों से एक पांच सदस्यीय दल बनाने की अपील की, जिसे वह बीएसएल प्रबंधन और स्टील मिनिस्टर से मिलवाएंगे ताकि आगे का रास्ता निकाला जा सके। सांसद ने यह भी कहा कि अगर आंदोलन की आवश्यकता पड़ी, तो वह भी करेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विस्थापित संघ की मुख्य मांग: 1500 अपरेंटिस की नियुक्ति
विस्थापित अपरेंटिस संघ के सदस्य सुनील कुमार ने सांसद ढुलू महतो का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने संघ की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि बोकारो इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इनचार्ज से 2-3 दिन के भीतर वार्ता की जाएगी। इसके बाद SAIL के चेयरमैन और स्टील मिनिस्टर से भी बातचीत की जाएगी। संघ की मुख्य मांग है कि 1500 अपररेंटिस को तुरंत नियुक्त किया जाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समाज में एकता का संदेश
सांसद ढुलू महतो ने विस्थापित युवाओं से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करते हुए कहा कि वे एकजुट रहें और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें, लेकिन कभी भी जातिवाद, भाषा या क्षेत्रवाद के नाम पर न लड़ें।
SAIL-BSL: बोकारो के इन तीन जगहों पर पार्किंग स्पॉट, केवल विस्थापितों को मिलेगा ठेका !
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x