Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के विद्यार्थियों ने नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) 2020-21 में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अपनी मेधा का परचम लहराया है। डीपीएस बोकारो के कक्षा 4 के छात्र ईशान सिंह ने इंटरनेशनल रैंक-1 हासिल किया है जबकि कक्षा 3 के तीर्थ महतो ने इंटरनेशनल रैंक-2 प्राप्त किया है। कक्षा 3 की निष्ठा अग्रवाल को इंटरनेशनल रैंक-3, कक्षा 4 के रोशनदीप प्रकाश को इंटरनेशनल रैंक-3 व जोनल रैंक-2 मिला है। कक्षा 6 के कुणाल आनंद और कक्षा 7 के आदित्य मिश्रा ने इंटरनेशनल रैंक-3 और जोनल रैंक-1 हासिल किया है।
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (एनएसओ) का आयोजन कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। एसओएफ द्वारा स्कूल स्तर पर भविष्य के वैज्ञानिकों, प्रौद्योगिकीविदों और आईटी प्रतिभाओं की पहचान कर उसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है और भविष्य की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा की गयी कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम आए हैं।
