Bokaro: छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के बारे में जागरूक करने और उन्हें उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से गुरुवार को डीपीएस बोकारो में एक करियर मेला आयोजित किया गया। ‘आई एजुकेशनलाइज’ नामक संगठन के सहयोग से उच्चतर शिक्षा एवं मार्गदर्शन दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित मेले में देशभर के 12 विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को करियर के विविध पहलुओं की जानकारी दी। एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवाओं के अलावा विमानन, प्रबंधन, पत्रकारिता व जनसंचार, विधि, डिजाइनिंग और मल्टीमीडिया सहित करियर के विभिन्न अवसरों की अद्यतन जानकारी दी गई।
बच्चों ने पूरी उत्सुकता के साथ उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ उठाया। मौके पर संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा आन दी स्पॉट आवेदन भी उपलब्ध कराए गए। इस क्रम में विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं भी शांत की।
इसक पूर्व, कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने विश्वविद्यालयों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को करियर के विभिन्न आयामों से अवगत होने का अवसर प्रदान करते हैं। वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य में बच्चों का करियर के हर क्षेत्र में अपडेट होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से डीपीएस बोकारो द्वारा यह जागरुकतापरक आयोजन किया गया। ऐसा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।