Bokaro: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को डीपीएस बोकारो में उत्सवमय माहौल में विशेष आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को अपनी गौरवशाली पारंपरिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर से जोड़े रखने के उद्देश्य से नवरात्रि उत्सव के तहत विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर नन्हें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबकी भरपूर सराहना पाई। Click to read Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विशेषकर, आकर्षक परिधानों में संवरीं छात्राओं ने देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया। शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री अवतारों की जीवंत झलक दिखाकर उन्होंने सबका मन मोह लिया। उनकी रूप-सज्जा, भाव-भंगिमा और संवाद-प्रेषण की सभी ने सराहना की। इसके पूर्व, मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस क्रम में पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। विद्यार्थियों ने नवरात्रि थीम पर भांति-भांति की कलाकृतियां भी तैयार कीं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि नवरात्रि शक्ति-आराधना का उत्सव है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और आत्मशक्ति-जागरण का संदेश देता है। उन्होंने विद्यार्थियों में अपनी परंपरा व संस्कृति से जुड़ाव आवश्यक बताया। Click to read Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x