Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के प्राचार्य ए. एस. गंगवार ने श्रीलंका और मॉरीशस के बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक पर इस्पातनगरी बोकारो और झारखंड का मान बढ़ाया है। विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण, नवोन्मेषता और शिक्षकों में नेतृत्व-क्षमता के विकास के लिए उन्हें अनुकरणीय नेतृत्वकर्ता के सम्मान से नवाजा गया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित एशिया पैसिफिक एजुकेशन समिट एंड अवार्ड्स 2022 के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने गंगवार को ‘एक्जम्पलरी लीडर आफ द ईयर 2022 अवार्ड’ सुपुर्द किया।
गंगवार यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त करनेवाले झारखंड से एकमात्र प्राचार्य थे। ध्यातव्य है कि डीपीएस बोकारो से अबतक लगभग 50 शिक्षक प्राचार्य के रूप में नेतृत्वकर्ता बनकर उभर चुके हैं। वहीं, विद्यालय में ई-लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब, कंप्यूटर लैब, प्रत्येक कक्षा में स्मार्ट बोर्ड सहित डिजिटलीकरण आधारित अन्य उच्च तकनीकी संसाधनों की व्यवस्था के साथ-साथ नवाचार में वर्चुअल रियलिटी लैब, कॉमर्स लैब के अलावा बच्चों में सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करने के भी नवोन्मेषी प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
बैंकाक के प्रातुनम बर्कले होटल में ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल, सीईडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन), एशिया पैसिफिक चैंबर आफ कॉमर्स और एशिया-अफ्रीका डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से आयोजित उक्त शैक्षणिक शिखर सम्मेलन के दौरान गंगवार को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से भी नवाजा गया। शिक्षा के क्षेत्र में विगत तीन दशक से भी अधिक समय तक उनके उल्लेखनीय अवदान के लिए यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया।
प्राचार्य के थाईलैंड से बोकारो लौटने पर मंगलवार को विद्यालय में आयोजित एक विशेष असेंबली के दौरान उनकी इन उपलब्धियों की घोषणा की गई। प्राचार्य ने यह सम्मान पूरे विद्यालय परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि यह सभी के समेकित सहयोग का ही परिणाम है। विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में डीपीएस बोकारो परिवार का प्रयास अनवरत जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में गंगवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉरीशस में ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व श्रीलंका में उन्होंने डीपीएस बोकारो की ओर से इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंट अवार्ड भी प्राप्त किया था। उक्त विशेष एसेंबली के दौरान बच्चों ने क्रिसमस और नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।