Uncategorized

JEE MAIN-2 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का दमखम बरकरार


Bokaro: इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) के दूसरे व अंतिम सत्र का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया।

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसमें भी विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दमखम बरकरार रखा। 60 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें शानदार कामयाबी पाई। विद्यालय के छात्र रक्षित राज ने सर्वाधिक 99.92 पर्सेंटाइल अंक पाकर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। जबकि, रेयान सिंह 99.91 पर्सेंटाइल लाकर दूसरे स्थान पर रहे, तो अवंतिका गुप्ता ने 99.84 पर्संटाइल के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। समाचार लिखे जाने तक कुल 15 विद्यार्थियों को 99 और 41 को 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक मिले।

समाचार लिखे जाने तक सफल विद्यार्थियों की फेहरिस्त में रक्षित राज – 99.92, रेयान सिंह – 99.91, अवंतिका गुप्ता – 99.84, विशाल मेहता – 99.82, मो. अम्मार – 99.80, दिव्यांशु जायसवाल – 99.64, स्पर्श कुमार – 99.64, स्पर्श राज – 99.56, उत्कर्ष कुमार – 99.52, नमन जैन – 99.45, तरुण गुप्ता – 99.45, ऋषव कुमार – 99.4, मोहित कुमार – 99.20, आकाश महता – 99.06, सौम्यदीप मंडल – 99.00, आशुतोष सिंह – 98.94, मानव राज – 98.92, बख्तावर जावेद – 98.82, पुष्पित किसलय – 98.6, आर्यन रंजन सिंह – 98.5, जानवी कुमारी – 98.48, साक्षी प्रिया – 98.47, अंशु राज – 97.90, सैयद अशदुल्लाह – 97.56, विचांशु राज – 97.43, विक्रांत कुमार – 97.38, श्रेयांशु घोष – 96.65, आयुष्मान दत्ता – 96.64, ऋषव कुमार – 96.62, दिव्य प्रकाश सिंह – 96.49, पौलम कुंडू – 96.42, कमरीन फातिमा – 96.39, कृष शांडिल्य – 96.34, अजितेश आनंद – 96.32, सिद्धांत वैभव – 96.32, आर्यन कुमार – 95.52, आर्यन राज – 95.73, विवेक आनंद – 95.73, हर्षवर्धन – 95.41, रितिका साहा – 95.36, अंशल कुमार – 95.12, अधृत सिंह – 94.24, श्रेया सुमन – 94.09, कार्तिक राज – 94.04, सिल्वी सृष्टि – 93.91, तेजस अग्रवाल – 93.83, आयुष राज – 93.52, आदर्श कुमार मिश्रा – 93.50, राधिका अग्रवाल, समर सिंह, ऋषभ रंजन, अभिनव राज आदि के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से जेईई मेन दो सत्रों में आयोजित किया गया था। परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से 01 फरवरी के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र 4 से 12 अप्रैल की अवधि में आयोजित किया गया था। बोकारो जिले में 3569 विद्यार्थी जेईई मेन 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे। सफल हुए विद्यार्थियों ने आगामी 26 मई को होनेवाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस अच्छी सफलता पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जेईई एडवांस्ड में भी उनके बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई और इसके लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!