Bokaro : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), बोकारो के 11वीं कक्षा की छात्रा जिज्ञासा झा का चयन बैंकाॅक में आयोजित होने वाले ‘रीजनल डायलाॅग ऑन यूथ एम्पावरमेंट इन क्लाइमेट एक्शन्स’ सम्मलेन में हुआ है। यह सम्मलेन आगामी 9 फरवरी 2021 को आयोजित होगा जिसमे दुनिया भर से सिर्फ 150 प्रतिनिधी हिस्सा लेंगे। जिज्ञासा का चयन विश्व के 1000 से अधिक आवेदकों के बीच से हुआ है।
वैश्विक स्तर पर आयोजित हो रहे इस क्षेत्रीय वार्ता का उद्देश्य एशिया-प्रशांत जलवायु सप्ताह और यूनाइटेड किंगडम और सीओपी 26 में जलवायु क्रियाओं के लिए युवा सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने जिज्ञासा को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस तरह के सम्मेलनों व कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), बैंकॉक रीजनल हब, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) पूर्वी एशिया और पेसिफिक रीजनल कार्यालय, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी), क्षेत्रीय सहयोग केंद्र-बैंकॉक, ब्रिटिश काउंसिल, योओंगो, मूवर्स प्रोग्राम और 2030 यूथ फोर्स द्वारा किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी जिज्ञासा ने आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित ‘शास्त्र जूनियर्स’ में रजत पदक हासिल किया था। शास्त्र जूनियर्स क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है जिसमें कई कार्यशालाएँ और शतरंज प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं।
जिज्ञासा को 15 से 18 जनवरी, 2021 तक आयोजित हाॅर्वर्ड कॉलेज सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया गया था।

Good news