Bokaro: बोर्ड और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के बाद अब UPSC की परीक्षा में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो का जलवा सामने आया। विद्यालय के मेधावी छात्र रह चुके शुभम ने संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में देशभर में 41वां रैंक हासिल कर पूरे विद्यालय परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया और इसमें शुभम (रोल नंबर- 5800842) ने 41वां स्थान हासिल किया है।
वर्ष 2018 बैच के विद्यार्थी शुभम की इस सफलता पर डीपीएस बोकारो परिवार में हर्ष है। प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कहा कि यह न केवल शुभम और डीपीएस बोकारो की, बल्कि पूरे जिले और झारखंड के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने शुभम को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
मूलतः मधुबनी (बिहार) जिले के खुटौना ग्राम निवासी दिनेश कुमार के होनहार पुत्र शुभम ने पूर्णिया विद्या विहार से वर्ष 2016 में 10वी की पढ़ाई पूरी करने के बाद डीपीएस बोकारो में दाखिला लिया था। 2018 में विज्ञान संकाय के मेधावी विद्यार्थी शुभम ने प्रथम श्रेणी के साथ डीपीएस बोकारो से सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी। वर्तमान में दिल्ली में रहकर वह UPSC की तैयारी कर रहे थे।
शुभम ने बताया कि डीपीएस बोकारो से उनकी करियर को नया आयाम मिला। यहां के शैक्षणिक वातावरण, स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धात्मक माहौल और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन ने उनके सफलता-पथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।