Bokaro: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक बार फिर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ. अवनीन्द्र सिंह गंगवार को सिटी कोऑर्डिनेटर, बोकारो नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 15 सितंबर 2025 से आगामी तीन वर्षों के लिए प्रभावी होगी। डॉ. गंगवार इससे पहले भी इस पद पर सेवाएं दे चुके हैं।
अनुभव और कार्यशैली का मिला सम्मान
सीबीएसई ने यह जिम्मेदारी डॉ. गंगवार के लंबे अनुभव, नेतृत्व क्षमता और सहयोगी कार्यशैली को देखते हुए सौंपी है। तीन दशक से अधिक समय से शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले डॉ. गंगवार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई बार सम्मान मिल चुका है।

जिले के स्कूलों और बोर्ड के बीच मजबूत कड़ी
सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ. गंगवार अब सीबीएसई और जिले के संबद्ध विद्यालयों के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे। उनकी जिम्मेदारियों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना, बोर्ड की रणनीतियों को लागू करना, परीक्षाओं एवं मूल्यांकन प्रक्रियाओं को सुचारु बनाना और विभिन्न कार्यशालाओं व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन शामिल होगा।
गंगवार बोले – सहयोग से होगा विकास
नियुक्ति के बाद डॉ. गंगवार ने सीबीएसई का आभार जताते हुए कहा कि जिले के सभी विद्यालयों को साथ लेकर बोकारो के शैक्षणिक माहौल को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि परीक्षाओं और कार्यक्रमों का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ होगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।
शिक्षाविदों ने किया स्वागत
डॉ. गंगवार को पुनः सिटी कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर डीपीएस बोकारो परिवार और जिले के शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल है। शिक्षाविदों का कहना है कि उनकी नेतृत्व क्षमता से जिले के स्कूलों को अवश्य लाभ मिलेगा और बोकारो की शैक्षणिक प्रतिष्ठा और मजबूत होगी। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के रीजनल ऑफिसर राम वीर ने सभी स्कूलों को उनकी नियुक्ति की सूचना जारी कर दी है।
