Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) में जोरदार ढंग से मना अभियंता दिवस, डॉ एम विश्वेश्वरैया किये गए याद


Bokaro: इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) की बोकारो शाखा द्वारा बुधवार को अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ एम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। सेक्टर-5 स्तिथ अभियंता भवन में हर साल 15 सितम्बर को अभियंता दिवस जोर-शोर से मनाया जाता है। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के जेनरल मैनेजर और संस्था के चेयरमैन, नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में समाज और मानव जाति के लिए इंजीनियरों के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) आर कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि अधिशासी निदेशक(संकार्य) अतनु भौमिक, बीपीएससीएल के सीईओ के के ठाकुर, महाप्रबंधक (ईसीडी) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन में कुशवाहा ने डॉ एम विश्वेश्वरैया के कार्यों के बारे में उल्लेख किया जो दुनिया भर में इंजीनियरों के लिए रोल मॉडल थे। उन्होंने रोजगारोन्मुखी कौशल विकास की आवश्यकता पर बल दिया। भौमिक ने डॉ एम विश्वेश्वरैया के प्रशासनिक और प्रबंधकीय गुणवत्ता के बारे में बताया।

इस अवसर पर के के ठाकुर ने कहा कि सर एम विश्वेश्वरैया नैतिकता, अनुशासन समर्पण के प्रतीक थे। कार्यक्रम के दौरान सहायक महाप्रबंधक(ईसीडी) नितेश रंजन, पूर्व उप महाप्रबंधक (ईएमडी) के के सान्याल तथा वरीय प्रबंधक( बीपीएससीएल) अखिलेश बुम्ब द्वारा तीन तकनिकी पत्र प्रस्तुत किये गए। जिसकी काफी तारीफ हुई। बोकारो स्थानीय केंद्र के अध्यक्ष वाई एन सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा  धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुनील कुमार ने किया।

Amarendu Prakash, Director Incharge of BSL, celebrates Engineers Day at Rourkela Steel Plant

Director Incharge tweeted- On the occasion of #EngineersDay2021, let’s pay our tribute to the legendary engineer, statesman and administrator Bharat Ratna Sir M. Visvesvaraya. Let’s internalize the values which he stood for and dedicate ourselves for building a better society and a healthier planet.

जीजीईएस में अभियंता दिवस पर डॉ एम विश्वेश्वरैया किये गए याद
जिले के एकमात्र अभियांत्रिकी कालेज, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज, बोकारो में भारत रत्न से सम्मानित श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि पर ‘अभियंता दिवस समारोह’ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्री एम. विश्वेश्वरैया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर के किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने आभासी माध्यम से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के प्राध्यापकों व छात्रगण को अभियंता दिवस की बधाई और झारखंड राज्य को उन्नत बनाने का आवाहन दिया। प्राध्यापक डॉ. बिकाश घोषाल ने अपने संबोधन में देश के विकास में अभियांत्रिकी के महत्त्व और अभियंताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। संस्थान के छात्र, जो देश के भावी अभियंता हैं, उन्होंने सबके समक्ष अपने विचार पेश किये। मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. ए. पी. बर्णवाल ने किया। इस मौके पर अभियांत्रिकी के विभिन्न विभागाध्यक्ष, छात्र-गण, प्राध्यापक-गण, प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी-गण, कैंपस केयरटेकर, आदी उपस्थिति रहे। गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी, बोकारो के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने सभी को देश के हित में कार्यरत रहने की प्ररेणा देते हुए, अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!