Bokaro: नगर के सेक्टर-6 स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बोकारो में मंगलवार को डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की एक महत्वपूर्ण जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सीबीएसई की ओर से जारी नवीनतम सर्कुलर और सूचनाओं पर विचार-विमर्श करते बोकारो की शिक्षा-व्यवस्था और परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बनाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही, संगठन के पुनः चुनाव, सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को सम्मानित किए जाने सहित कई बिंदुओं पर सर्वसम्मत निर्णय लिए गए।
आमसभा में भविष्य की योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई। डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स के बैनर तले अंतर विद्यालय एक्टिविटि कैलेंडर तैयार करने एवं अग्रेतर कार्य किये जाने पर विचार किए गए। इसके अतिरिक्त सहोदय के प्रमुख कार्यक्रम – माइलस्टोन 2025 – का आयोजन कर (एसएसई एवं एसएससीई- 2025) के विभिन्न विद्यालयों के उत्कृष्ट एवं प्रतिभावान छात्रों का डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स, बोकारो के बैनर तले सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निष्कर्ष निकला कि पहले हुआ चुनाव बायलॉज के अनुसार सही नहीं होने के कारण नियमसंगत नहीं है।
अतः, उसे निरस्त करते हुए पुनः चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने एवं नए सिरे से बायलॉज के नियमों के अनुसार अधिकृत अधिकारी चयनित किए जाएंगे। इस पर उपस्थित सभी प्राचार्यों ने ध्वनित से अपनी सहमति जताई।
आधुनिक शिक्षण पद्धति में शिक्षकों की भूमिका अहम : अध्यक्ष
सहोदया कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें उन्होंने आधुनिक शिक्षण पद्धति में विद्यालय और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में नवाचार शिक्षण-प्रणाली के साथ बच्चों को कठिन लगने वाले विषय भी सरलता से समझाने, नए विषयों के प्रति रुचि जगाने, पढ़ाई में ध्यान केंद्रित कराने से लेकर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम जैसे अनेक विषयों पर गहन चर्चा की गई।
वार्षिक सदस्यता शुल्क के बिना रद्द हो सकती है मेंबरशिप
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सहोदया कॉम्प्लेक्स द्वारा निर्धारित वार्षिक सदस्यता शुल्क का भुगतान प्रति वर्ष किया जाना अनिवार्य होगा। यदि कोई सदस्य विद्यालय लगातार दो वर्ष सदस्यता शुल्क जमा नहीं करता है तो उसकी सदस्यता स्वतः समाप्त मानी जाएगी। चर्चा के दौरान यह विषय भी आया कि सहोदया द्वारा आयोजित बैठकों में सदस्य विद्यालय के प्राचार्य अथवा निदेशक अधिकृत होंगे। किसी भी विशेष परिस्थिति में किसी विद्यालय द्वारा अधिकृत सदस्य के अलावे किन्हीं और को प्रतिनिधि स्वरूप भेजने से पहले कॉम्प्लेक्स को यह सूचना देकर सहमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
विद्यार्थियों का स्वर्णिम भविष्य बनाने पर बल
आमसभा में मुख्य रूप से डीपीएस सेक्टर 4, हॉलीक्रॉस स्कूल , जीजीपीएस, एआरएस पब्लिक स्कूल, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सहित अन्य सदस्य विद्यालयों के प्राचार्य शामिल हुए। बैठक का संचालन जीजीपीएस, सेक्टर-5 के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती एवं होलीक्रॉस स्कूल की प्राचार्या सिस्टर कमला पाल ने संयुक्त रूप से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने किया। बोकारो का नाम पूर्व से ही शिक्षा जगत में प्रसिद्ध है और इस बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देकर बोकारो सहित प्रवासी छात्रों के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने पर बल देने की चर्चा के साथ ही बैठक समापन की घोषणा की गई।