Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में छत संरचनाओं के निरीक्षण के लिए आज 24 जून को ड्रोन सर्वेक्षण का शुभारंभ एसएमएस-न्यू विभाग के अधिकारियों में उपस्थिति में संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (SIGS) विभाग द्वारा शुरू किया गया.
उन्नत ड्रोन सर्वेक्षण पहल का उद्देश्य उच्च-रिज़ॉल्यूशन इमेजरी और वास्तविक समय डेटा प्रदान कर बोकारो स्टील प्लांट में छत संरचनाओं की निरीक्षण दक्षता को बढ़ाना है, जिससे संरचनात्मक मुद्दों की त्वरित पहचान हो सके. ड्रोन के प्रयोग से मैन्युअल निरीक्षण की आवश्यकता में काफी कमी आती है तथा इसे सुरक्षित तरीके से संपादित करने में मदद मिलती है.
इस परियोजना को संरचना निरीक्षण जियोडेटिक सर्वेक्षण (SIGS) विभाग के अंतर्गत मेसर्स हंटेक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.