Bokaro: डीटीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में जिला परिवहन विभाग की टीम ने गुरुवार शाम नयामोड़ बस स्टैंड पहुंचकर वाहन चेकिंग की। बस स्टैंड में आने-जानेवाली और खड़ी बसों के परमिट, फिटनेस आदि की जाँच की। डीटीओ के अचानक बस स्टैंड पहुंचने से हड़कंप मच गया।
डीटीओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि “एमवी एक्ट और झारखंड मोटर व्हीकल टैक्सेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 9 बसों को सीज़र इशू किया गया है। बस स्टैंड में कुल 26 बसों की जांच हुई है”।
डीटीओ के अनुसार उन्हें सुचना मिल रही थी कि बोकारो से होकर जाने वाली कई बसें बिना परमिट और अन्य डाक्यूमेंट्स के चल रहे है। मिली सुचना के आधार पर गुरुवार शाम उन्होंने बस स्टैंड पहुंचकर बसों की जाँच की। आगे भी इसी तरह वाहनों की जाँच होती रहेगी।