Bokaro: सेवा और समर्पण अभियान के तीसरे दिन बोकारो भाजपा के द्वारा पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया। पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से बोकारो जिला के लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए गए योजना से मिलने वाले लाभ पर बधाई संदेश भेजा। जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि बोकारो जिले के 27 मंडलों से 5000 लाभुकों द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त पोस्ट कार्ड के माध्यम से किया।
बोकारो में 15 हजार लाभुकों से सम्पर्क कर बधाई संदेश भजेने की योजना थी मगर पोस्ट कार्ड की कमी के कारण लाभुकों तक पोस्ट कार्ड उपलब्ध नही हो सकी। मोदी जी के कई योजना है जिससे हर कोई कही न कही लाभांवित हुआ। चाहे वह किसान सम्मान निधि योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना,5 किलो मुफ्त अनाज तथा विश्व की सबसे बड़ी टीकाकरण अभियान जो अब तक 80 करोड़ लोगों ने मुफ्त मैं अपना वैक्सीनेशन कराया।
पोस्ट कार्ड के माध्यम से धारा 370,राममंदिर, तीन तलाक,वन रैंक वन पैशन, सैन्य शक्ति को मजबूती के लिए राफेल जैसे आधुनिक वायु यान ,बुलेट प्रूफ जैकेट,आधुनिक तकनीक वाले हथियार से हमारे देश सैनिकों को मजबूत की। आज पूरा विश्व भारत के आगे नतमस्तक।
भारत विश्वगुरु के रूप मे उभर रहा। खोई हुई संस्कृति को नई पहचान मिल रही। आज सभी देशवासियों को अपने प्रधानमंत्री पर गर्व महसूस हो रहा ।
इस कोविड काल मे जिस तरह भारत ने 3 स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण मात्र 16 महीनों के अंदर किया जिससे करोड़ों लोगों को इस कोविड कि लड़ाई से राहत मिली। भारत ने पूरे विश्व को दवाई व वैक्सीन उपलब्ध कराई। इनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा।