Bokaro: डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार दिनांक 04.09.2023 को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में चंदनकियारी प्रखंड के विरसापुल चेकनाका (अमलाबाद ओ.पी.) से वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने JH10 CA 8588 वाहन जांच के दौरान डैस बोर्ड से 01 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया गया। वाहन पर सवार व्यक्ति आदर्श कुमार वर्मा द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया।
इस संबंध में नोडल पदाधिकारी सह बीडीओ चंदनकियारी श्री अजय कुमार वर्मा ने बताया कि धनबाद जिले के पाथरडीह निवासी आदर्श कुमार वर्मा के वाहन में विरसापुल चेकनाका से जांच के दौरान टीम को डैस बोर्ड 01 लाख 70 हजार रुपए बरामद हुआ। राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है।
इस मामले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो, व्यय प्रेक्षक डुमरी विधानसभा, निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा आदि संबंधित को सूचित कर दिया गया है।