Bokaro: रोटरी क्लब चास द्वारा रोटरी भवन चीरा चास में दुर्गा पूजा अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा विगत 15 वर्षों से रोटरी क्लब चास द्वारा दुर्गा पूजा अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। पूजा समितियां एवं रोटरी क्लब चास भारत की प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ा रही है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा की पूजा समितियां बेहद श्रद्धा से भव्य पंडाल निर्माण एवं भक्ति भाव से पूजा करते हैं, यह बेहद प्रसंसनीय है। शेखावत ने रोटरी क्लब चास द्वारा दुर्गा पूजा अवार्ड की निरंतरता पर प्रशंसा व्यक्त की।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद, कुमार अमरदीप, डॉ संजीव, गौरव रस्तोगी, कल्याणी गुप्ता आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा एवं बड़ी संख्या में विभिन्न पूजा समितियां के सदस्य गण उपस्थित थे।
दुर्गा पुजा अवार्ड समारोह- 2023
A. श्रेष्ठ पंडाल साज-सज्जा
1. उत्तरी विस्थापित क्षेत्र ।
2. सेक्टर- 2
3. वैशाली मोड।B. श्रेष्ठ मूर्ति साज-सज्जा
1. सेक्टर- 9 बी/सी, पटेल चौक ।
2. वैशाली मोड़।
3. सेक्टर- 2C. श्रेष्ठ विद्युत साज-सज्जा
1. सेक्टर- 2
2. वैशाली मोड ।
3. उत्तरी विस्थापित क्षेत्र ।D. श्रेष्ठ सुरक्षा एवं साफ-सफायी
1. सेक्टर- 2
2. वैशाली मोड़।
3. उत्तरी विस्थापित क्षेत्र ।E. ओवर ऑल
सेक्टर- 2सांत्वना पुरस्कार
1. मुर्ति साज-सज्जा
2. मुर्ति साज-सज्जा
3. विद्युत साज-सज्जा
4. पारम्परिक मुर्ति
5. विद्युत साज-सज्जा
6. मुर्ति साज-सज्जा
7. मुर्ति साज-सज्जा
दुन्दी बाग
कैम्प- 2
एच०एस०सी०एल०, रंगमंच
सेन्टर मार्केट, सेक्टर-2
शितला माता मंदिर, बिहार कॉलोनी
भोलू बाँध, बड़कूल्ही
सेक्टर-4