Bokaro: आपके अधीकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के कार्य होने से आमजनों में उत्साह है। बुधवार को चास नगर निगम के वार्ड संख्या 11 में आयोजित शिविर में वार्ड निवासी दीदी जुली देवी को ऑन स्पॉट ई श्रम कार्ड जारी किया गया। अपर नगर आयुक्त के हाथों ई श्रम कार्ड पाकर वह खुशी से फुले नहीं समा रही थी। बार – बार सरकार को धन्यवाद कह रही थी। उसके चेहरे ही हंसी देख सहज ही उसकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
जुली इतने पर ही नहीं रूकी, वह मौके पर उपस्थित अन्य श्रमिकों को भी श्रम कार्ड के फायदे बता रही है, कहा कि केंद्र – राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएं उसे इससे मिलेंगी। स्वास्थ्य/ दुर्घटना बीमा से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक की छात्रवृति का लाभ मिलेगा। जुली ने बताया कि इसके लिए वह कई दिनों से प्रयास कर रही थी, आज उसे सफलता मिली। जुली ने बताया कि वह काफी खुश है, मानो जैसा उसने किसी जंग को जीत लिया है और यह सब मुमकीन हो पाया है आपके अधीकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन से। कहा कि मेरी कई साथियों ने ई श्रम कार्ड बनवाया है, मैं ही चूक गई थी।
मौके पर उपस्थित अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि सरकार आम लोगों के द्वार आई है। सभी तरह की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपके अधीकार – आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है। श्रीमती जुली देवी भी ई श्रम कार्ड का आवेदन लेकर शिविर पहुंची थी, जिसे सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए ऑन स्पॉट ई श्रम कार्ड निर्गत किया गया। उन्होंने प्रशासन व सरकार को धन्यवाद दिया।