Bokaro: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बोकारो समेत झारखंड और बिहार के कई हिस्सों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई बोकारो के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में हो रही है।
तेतुलिया की 103 एकड़ जमीन घोटाले का केंद्र
बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि को धोखाधड़ी के जरिये कब्जे में लेकर बेचा गया। इस घोटाले में कई प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता की आशंका है, जिनकी पहचान के लिए ED छानबीन कर रही है। ED की टीम उन लोगों के घर और दफ्तरों में दस्तक दे रही है, जो इस घोटाले से सीधे या परोक्ष रूप से जुड़े हो सकते हैं।
16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी से हड़कंप
ED ने झारखंड और बिहार में लगभग 16 जगहों पर एक साथ रेड की। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनसे मामले में और खुलासे होने की संभावना है। कार्रवाई अब भी जारी है।
बताया जा रहा है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर मामले की जांच सीआईडी कर रही है. बोकारो वन प्रमंडल की शिकायत फॉरेस्ट एक्ट के तहत सेक्टर-12 थाना में 18 मार्च 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
#BokaroNews , #EDRaid , #ForestLandScam #JharkhandNews , #TetuliaLandScam , #MoneyLaundering , #BiharNews , #वनभूमिघोटाला , #EDAction