Bokaro: बोकारो समेत झारखंड के कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अवसाद के प्रभाव से मंगलवार से शुक्रवार तक राज्यभर में बारिश होने की चेतावनी दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रांची ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
Bokaro में 30 और 31 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका
IMD ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को Bokaro, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। ग्रामीण इलाकों में वज्रपात और तेज हवाओं से सतर्क रहने को कहा गया है।
Cyclone ‘Montha’ बना गंभीर चक्रवात
बंगाल की खाड़ी में बना Cyclone ‘Montha’ मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि ‘Montha’ नाम थाई भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है सुगंधित फूल। विभाग के अनुसार, यह चक्रवाती प्रणाली मछलीपट्टनम से 190 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, काकीनाडा से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और विशाखापत्तनम से 340 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित थी।
आंध्र तट पर आज रात तक दस्तक दे सकता है तूफान
IMD के बुलेटिन के अनुसार, यह तूफान उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए मंगलवार शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों—मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच—काकीनाडा के आसपास टकरा सकता है। इस दौरान हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है, जबकि झोंकों की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
सतर्कता ही सुरक्षा
प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। NDRF और SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें।

