Bokaro: बोकारो जिला कांग्रेस महासचिव अनिल सिंह के द्वारा विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों के ऊपर बीएसएल प्रबंधन द्वारा लाठी चार्ज करने के खिलाफ सेल अध्यक्ष सोमा मंडल एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमरेंदु प्रकाश का पुतला दहन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल सिंह ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन बोकारो के विस्थापित एवं मृत कर्मचारी के आश्रितों को ट्रेनिंग के नाम पर छलने का काम किया है। करीब 1550 विस्थापित एवं 750 मृतक आश्रित के परिवारों को ट्रेनिंग देकर नियोजन के नाम पर छलावा ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।
यहां के विस्थापित एवं मृत कर्मचारी के आश्रित कई बार आंदोलन किए लेकिन यहां के विधायक और सांसद बीएसएल प्रबंधन की दलाली के अलावा इन लोगों की समस्या पर कुछ भी नहीं बोले। पुतला दहन कार्यक्रम बीएसएल प्रबंधन को एक चेतावनी है कि जल्द से जल्द विस्थापित अपरेंटिस के साथ-साथ मृतक आश्रित कर्मचारियों का नियोजन के लिए पहल करें अन्यथा बाध्य होकर बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन का शुरुआत होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे-शाहिद राजा, कौशाल कुमार,अरबिन्द कुमार,सर्वन कुमार,सागर कुमार,मिलन कुमार,मुकेश कुमार,हषण राजा,राम झा,पंकज कुमार,सुकर मुंडा,बिकाश कुमार,अवधेश सिंह,मुनिलाला ठाकुर,गोबिंद मंडल,गणेश हेम्ब्रम,सुनीता सोरेन ,सुनील सोरेन,