Bokaro: अतिक्रमण से जुड़े एक वायरल वीडियो के बाद, भाजपा के धनबाद सांसद ढुलू महतो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। विस्थापित लोगों और आम जनता के गुस्से को देखते हुए, अब राजनीतिक पार्टियां भी सांसद का विरोध कर रही हैं। शुक्रवार को JLKM पार्टी के कार्यकर्ताओं और विस्थापित परिवारों ने नया मोड़ बिरसा चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और धनबाद सांसद ढुलू महतो का पुतला जलाया।
JLKM के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद बोकारो हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना में बाधा डाल रहे हैं और शहर के विकास को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विस्थापित विरोधी तत्व लगातार एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका सीधा असर बोकारो के विकास पर पड़ रहा है। इसी कारण हम पुतला दहन करने को विवश हुए।”

प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता और विस्थापित शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने “मजदूर एकता जिंदाबाद” और “विस्थापित एकता जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए एयरपोर्ट विस्तार में तेजी की मांग की और सांसद पर स्थानीय हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। See Video-
कुछ दिनों पहले, डुमरी विधायक जयराम महतो (Jairam Mahto) ने भी अतिक्रमण के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा था कि जिन लोगों के पास जमीन के वैध कागजात नहीं हैं और जो विधिवत रूप से उस जमीन पर नहीं रह रहे हैं, उनका वह किसी भी हाल में समर्थन नहीं करते। जयराम महतो ने कहा, “जिनके पास कागज नहीं है और जो सही प्रक्रिया से जमीन पर नहीं रह रहे, उनके खिलाफ सरकार और कानून अपना काम करें।” विधायक ने सांसद ढुलू महतो द्वारा अतिक्रमणकारियों के समर्थन को वोट बैंक पॉलिटिक्स करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना भी की।

