Bokaro: बीजेपी (BJP) शासित राज्यों में जहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज़ी से चल रहे हैं, वहीं बोकारो में इसका बिल्कुल उल्टा दृश्य देखने को मिला। आरोप है कि धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) और जिला प्रशासन द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को रुकवा दिया। इसके विरोध में आज लोगों ने ‘अतिक्रमण हितैषी सांसद मुर्दाबाद’ जैसे तीखे नारे लगाए और दो अलग-अलग जगहों पर उनका पुतला दहन किया।
टूटने नहीं देंगे
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सांसद कथित तौर पर किसी अधिकारी को फेंसिंग रोकने का निर्देश दे रहे हैं। हाल ही में एस्टेट कोर्ट के आदेश पर बोकारो के सिटी सेंटर में अवैध दुकानों को हटाया गया था। रविवार को इस मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर सांसद ने कहा कि वह झुग्गी-झोपड़ी टूटने नहीं देंगे। इस घटना के बाद विस्थापित लोगों और स्थानीय निवासियों में भारी नाराज़गी फैल गई। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने आईटीआई मोड़, चास और बीएसएल के नगर प्रशासन भवन के सामने सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया।

हमारे पूर्वजों ने BSL की स्थापना के लिए जमीन दी थी: विस्थापित
चास में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे विस्थापित युवक युगदेव महथा ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने BSL की स्थापना के लिए जमीन दी थी, अतिक्रमणकारियों के लिए नहीं। सांसद का अवैध कब्जाधारियों का समर्थन किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।” वहीं एक अन्य विस्थापित रघुनाथ महतो ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विस्थापितों ने कड़ी मेहनत कर ढुल्लू महतो को लोकसभा भेजा, लेकिन आज वही सांसद विकास-विरोधी और विस्थापित-विरोधी बयान दे रहे हैं।
एक दशक में टाउनशिप में अतिक्रमण तेज़ी से बढ़ा है
BSL सूत्रों के अनुसार पिछले एक दशक में टाउनशिप में अतिक्रमण तेज़ी से बढ़ा है और लगभग 2,000 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा हो चुका है। कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाएँ भी अतिक्रमण की वजह से प्रभावित हुई हैं। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बोकारो एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने में देरी का एक बड़ा कारण अवैध मीट दुकानें और अवैध बस्ती को माना जाता रहा है। हालाँकि बस्ती को हाल ही में हटाया गया, लेकिन स्थानीय नेताओं के विरोध के कारण मीट दुकानें अब तक नहीं हटाई जा सकी है।।
जयराम महतो: ‘अवैध कब्जाधारियों के साथ नहीं, कानून अपना काम करे’
इधर, डुमरी विधायक जयराम महतो ने अतिक्रमण के मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन के वैध कागजात नहीं हैं और जो विधिवत रूप से नहीं रह रहे हैं, उनका वह किसी भी हाल में समर्थन नहीं करते। जयराम महतो ने कहा, “जिनके पास कागज नहीं है और जो सही प्रक्रिया से जमीन पर नहीं रह रहे, उनके खिलाफ सरकार और कानून अपना काम करें।” उन्होंने सांसद ढुल्लू महतो द्वारा अतिक्रमणकारियों के समर्थन को वोट बैंक पॉलिटिक्स करार देते हुए इसकी कड़ी आलोचना भी की। See Video-

