Hindi News

Eid al-Adha 2023: संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात, ड्रोन कैमरे से निगरानी, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा की अध्यक्षता में ईद -उल- जुहा (बक़रीद) पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।

इस दौरान डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा ने क्रमवार सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारियों एवं बीडीओ/सीओ से उनके – उनके प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों की समीक्षा की। प्रखंड – थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई या नहीं पूछा। जिस पर सभी संबंधित पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक समाज के सभी वर्गों/पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करने की बात कहीं।

द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार पूर्व में हुए विवाद आदि के संबंध में जानकारी ली। उन स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा। पूर्व में थाना क्षेत्रों में जहां – जहां किसी तरह की कोई सांप्रदायिक घटना हुई है या वर्तमान में किसी बात को लेकर तनाव है, संबंधित असामाजिक तत्वों/नामजद आरोपितों पर 107 व अन्य कार्रवाई करने को कहा।

डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी नमाज़ स्थल एवं कुर्बानी तथा अन्य कार्यक्रमों में सौहार्द बना रहें इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी मस्जिदों के सचिवों से संपर्क में रहेंगे। जरूरतनुसार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करेंगे, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी करेंगे। साइबर सेल को वाट्स एप एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने, उनकी निगरानी का निर्देश दिया।

डीसी – एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपनी नेटवर्किंग मज़बूत रखने और संवेदनशील इलाकों के सूचना तंत्र को सक्रिय करने को कहा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी संपर्क में रहने और आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करना सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में एसपी चंदन झा ने संयुक्त जारी निर्देश को अच्छी तरह पढ़ लेने एवं निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने अनुमंडल स्तर पर क्यूआर टीम गठित करने, थानों में पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की बात कहीं। क्षेत्र में बीडीओ/सीओ-थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे।

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क में रहेंगे। किसी भी तरह की सूचना को तुरंत साझा करेंगे। बुधवार को संवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को फ्लैग मार्च निकालने को कहा।

इससे पूर्व, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, डीपीएलआर मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, बेरमो एसडीपीओ एस सी झा ने सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं करने, प्रतिबंधित पशुओं को बली नहीं देने आदि के संबंध में विस्तृत दिशा – निर्देश दिया।

आमजनों द्वारा प्राप्त किसी भी संवेदनशील सूचना की अवहेलना नहीं करते हुए उस पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। मौके पर विशेष शाखा द्वारा चिन्हित संवेदनशील स्थानों – सुझावों से भी सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ/सीओ को अवगत कराया गया।

मौके पर सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती, सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!