Bokaro: सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग के कार्यालय कक्ष में नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता ने आगामी 22 अप्रैल को प्रस्तावित ईलेक्शन कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर कोषांग के अधिकारी-कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में क्रमवार आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियां एवं उसके लिए अलग – अलग अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उन्होंने आयोजन में लगने वाले स्टाल, होने वाले कार्यक्रम, मतदाता शपथ, ब्रांडिंग आदि के संबंध में निर्देश दिया। इस बाबत आगामी 13 अप्रैल को सभी स्टेक होल्डर्स की एक बैठक प्रस्तावित करने को कहा। कहा कि जिसे जो दायित्व दिया गया है,वह उसका पालन करेंगे। सभी दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी प्रवीण कुमार, साकेत कुमार पांडेय, शक्ति कुमार, हेमलता बून, अविनाश कुमार,मनोज मंजित,प्रकाश रंजन, प्रदीप कुमार, शुभांकर समेत अन्य उपस्थित थे।