Bokaro: जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कांग्रेस मैनिफेस्टो कमिटी के सदस्य लाल किशोरनाथ सहादेव विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बोकारो जिले के आगामी चुनाव घोषणापत्र के लिए परामर्श लेना था।
सामाजिक संगठनों और विशेषज्ञों की भागीदारी
इस बैठक में बोकारो जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन, शिक्षाविद, स्वंयसेवी संस्थाएं, किसान, मजदूर, छात्र नेता और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों पर सुझाव दिए। विभिन्न जाति और समुदायों के संगठनों ने भी अपने मुद्दे बैठक के समक्ष रखे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कांग्रेस मैनिफेस्टो में आम जनता के सुझाव होंगे प्राथमिकता
उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आम जनता के सुझावों को मैनिफेस्टो में शामिल करना है। मैनिफेस्टो कमिटी के सदस्य लाल किशोरनाथ सहादेव ने भी लोगों की समस्याओं पर गहराई से चर्चा की और आश्वासन दिया कि कांग्रेस का घोषणापत्र जनता के सुझावों पर आधारित होगा।
मौके पर सुशील कु झा, जवाहर लाल महाथा, देवाशिश मंडल, सी के ठाकुर, संजय सिंह, हसनाउल्लाह अंसारी समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x