Bokaro: कैराली कल्चरल एशोसियेशन के सत्र 2024-2026 के लिए कार्यकारीनी समिति के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चयनित सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल कर एक गौरवपूर्ण इतिहास रचा। इन सदस्यों ने मिलकर नए इरादों के साथ कुछ अलग करने की शपथ ली।
कार्यकारिणी समिति के चयनित सदस्यों में अध्यक्ष ए०एफ० मरीयादास, उपाध्यक्ष वासुदेवन नम्बुद्रीपाड, जेनरल सेक्रेटरी शशिधरण करात, कोषाध्यक्ष आरु एस० साइमन, कला सचिव सीबीचन वी० एस०, खेल सचिव रवि शंकर, सचिव (पुस्तकालय) डी० मधुसूदनन, और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ऑफ स्कूल बोर्ड के सदस्य बालचंद्रण, बाबूराज, जॉयकुट्टी सी०टी०, विजेष पी० के० शामिल हैं।
आ० यू० कार्यकारीनी समिति के सदस्य वी० के० सुरेष कुमार एम०, जय प्रकाश, प्रवीण कुमार, साबू थॉमस, अजी जान, अभिलाष एस०, सुचित पी० एस०, अजीत जी०, राजेष धी०रामचंद्रन, उल्लास एम, और राजू सरत हैं। चयनित सभी सदस्य 16 जुलाई 2024 से अपना कार्यभार संभालेंगे और आगामी दो वर्षों तक पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाह करेंगे। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अध्यक्ष का संबोधन
इस अवसर पर अध्यक्ष ए०एफ० मरीयादास ने सबको संबोधित करते हुए विद्यालय एवं उसके समस्त कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके हित के लिए कुछ नए कदम उठाने की बात कही। जेनरल सेक्रेटरी शशिधरण करात ने अपने संबोधन में पूरी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का पालन करने का वादा किया।
चयनित सदस्यों ने अपने-अपने पदों की जिम्मेदारियां संभालने और नए इरादों के साथ संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। इस ऐतिहासिक अवसर ने कैराली कल्चरल एशोसियेशन के भविष्य को एक नई दिशा देने की उम्मीद जगाई है। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x