Bokaro: जिले में नगरपालिका आम निर्वाचन–2026 के सफल, निष्पक्ष और सुचारू आयोजन को लेकर प्रशिक्षण कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने की।

बैठक के दौरान वरीय प्रभारी प्रभास दत्ता ने निर्वाचन प्रशिक्षण से जुड़े सभी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रशिक्षण की समयबद्धता और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रभावी प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है, ताकि मतदान और मतगणना की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के पूरी की जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को समुचित और स्पष्ट प्रशिक्षण देना अनिवार्य है, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश न रहे।

बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, दायित्वों के स्पष्ट निर्धारण तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर भी चर्चा की गई। साथ ही, सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ करें।


