Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) और उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव के निर्देशन में, विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मंडलकारा चास में छापेमारी की गई। इस छापेमारी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने किया। छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी चास, प्रांजल ढांडा और एसडीपीओ चास, प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
मंडलकारा चास में औचक जांच
बुधवार सुबह, मंडलकारा चास में पुलिस बल के साथ एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ ने औचक छापेमारी की। सभी वार्डों में कैदियों की सघन जांच की गई, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर सुरक्षा बढ़ा दी है।
उपकारा तेनुघाट में कार्रवाई
उपकारा तेनुघाट में भी छापेमारी की गई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, मुकेश मछुआ ने नेतृत्व किया। इस टीम में एसडीपीओ बेरमो, वी एन सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास
उपकारा तेनुघाट में भी, बुधवार सुबह टीम ने औचक छापेमारी की। इस दौरान एक कैदी के पास से चाकू बरामद किया गया, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये छापेमारी की गई है। जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Bokaro Mall के मालिक का बंपर दीवाली-छठ ऑफर: फ्लैट खरीदें, रेनॉल्ट कार फ्री पाएं
Bokaro Assembly: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की संपत्ति 262% बढ़ी, उनकी पत्नी की 609%, लोग हैरान
CurrentBokaro: तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता, 7.99 लाख यूज़र्स और 1.07 करोड़ इवेंट्स की शानदार उपलब्धि
धनतेरस पर बिकीं 1,100 से अधिक गाड़ियां: बोकारो के शोरूम में मची हलचल, करोड़ों का कारोबार