Bokaro: बोकारो ज़िले में पड़ने वाले दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र – धनबाद और गिरिडीह – में चुनाव 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून होगी। साथ ही नॉमीनेशन भरने की अंतिम तिथि 6 मई होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी जाधव विजया नारायण राव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा की।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो ज़िले में इतने पोलिंग स्टेशन
ज़िले का बोकारो और चंदनक्यारी विधानसभा क्षेत्र धनबाद सांसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है, वहीं गोमिया, बेरमो, नावाडीह और डुमरी गिरिडीह सांसदीय क्षेत्र में पड़ता है। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में 1,755 पोलिंग स्टेशन होंगे। जिनमे बोकारो में सबसे अधिक 588 पोलिंग बूथ और चंदनक्यारी में सबसे कम 297 पोलिंग स्टेशन होंगे। बेरमो में 355, गोमिया में 341 और डुमरी (पार्ट) 174 पोलिंग बूथ होंगे।
सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या..
बोकारो ज़िले के दोनों सांसदीय क्षेत्रों में 15,92,820 (पन्द्र लाख) मतदाताओं की संख्या है। जिनमे सबसे अधिक बोकारो में 5,55,328 (290771 पुरुष और 264526 महिला) वोटर्स है। चंदनक्यारी में 2,72,337 मतदाता, बेरमो में 3,20,326 मतदाता, गोमिया में 3,01,707 मतदाता और डुमरी (पार्ट) में 143122 मतदाता है।
See Video: https://fb.watch/qRqqFkqTH7/