Bokaro: चास थाना क्षेत्र के बूढ़ा बाबा मंदिर के पास सोमवार को लटक रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये। ऑटो में सवार होकर 10 युवक कांवरिया सेवा शिविर से लौट रहे थे।
इस घटना में ऑटो में सवार सात युवक झटका लगते ही कूद गए और उनकी जान बच गई। लेकिन दुर्भाग्य से मृतक रोहित कुमार बाउरी (18) की जान चली गयी। दो अन्य विजय कांडू (17) और लक्ष्मण बाउरी (18) झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) ले जाया गया। लक्ष्मण को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि कांडू को हल्की चोट आई है।
बोकारो के विधायक बिरंची नारायण बीजीएच पहुंचे और घायलों व मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।
स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि ऑटो का ऊपरी हिस्सा 11,000 वोल्ट के तार से टकरा गया, जिससे करंट लगने की घटना हुई। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। सभी 10 युवक पिंड्राजोरा के बेदानी मोड़ स्थित चिड़का बाबा कांवरिया सेवा शिविर में सेवा कर चास के बरकुल्ही स्थित अपने घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना सेवा कर लौट रहे युवको के घर से लगभग 500 मीटर पहले घटी। ऑटो का ऊपरी हिस्सा 11,000 वोल्ट के बिजली के तार को छू गया। जिससे पूरे ऑटो में करंट दौड़ गया। करंट का झटका महसूस होते ही सात युवक किसी तरह ऑटो से बाहर कूद गये, जबकि तीन उसमें फंस कर झुलस गये। तभी बिजली ट्रिप हो गई।
बिजली विभाग द्वारा घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है। लोगों ने बताया कि झूलते तार के बारे में बिजली विभाग को पहले ही सूचना दी गयी थी, लेकिन तार की मरम्मत नहीं करायी गयी और यह हादसा हो गया।