Bokaro: बुधवार को कैम्प-2 स्थित एलोरा हॉस्टल में बने कैंटीन भवन को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा महाप्रबंधक आलोक चावला के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश मिल गया कि एयरपोर्ट विस्तार परियोजना को लेकर एलोरा हॉस्टल को खाली कराने की प्रक्रिया अब और तेज कर दी गई है।
फरवरी से लगातार नोटिस और माइकिंग
बीएसएल फरवरी 11 से ही एलोरा हॉस्टल के निवासियों को नोटिस जारी कर रहा है और माइकिंग (घोषणाओं) के माध्यम से भी सूचना दे रहा है। एयरपोर्ट की सीमा से सटे इस हॉस्टल में कुल 99 मकान हैं, जिन्हें खाली कर ध्वस्त किया जाना है। अधिकांश मकान खाली हो चुके हैं, अब केवल 20 घर शेष हैं जिन्हें जल्द तोड़ा जाएगा। कुछ मकान अवैध रूप से कब्जे में भी पाए गए हैं।

एयरपोर्ट प्राधिकरण की मांग पर कार्रवाई
बोकारो एयरपोर्ट निर्माण कार्य देख रही एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बीएसएल और जिला प्रशासन से एलोरा हॉस्टल हटाने का अनुरोध किया था। हॉस्टल एयरपोर्ट की सीमा दीवार बढ़ाने और क्षेत्र को सुरक्षित करने में बड़ी बाधा था। इसी वजह से एयरपोर्ट संचालन में देरी हो रही है और DGCA से लाइसेंस मिलने में भी अड़चन आ रही थी।
जेसीबी से ढहा कैंटीन भवन
बीएसएल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मणिकांत धान ने बताया कि बुधवार सुबह टीम जेसीबी मशीन लेकर हॉस्टल पहुंची और सबसे पहले कैंटीन भवन को ढहा दिया गया। अब बाकी खाली पड़े मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बीएसएल पहले ही निवासियों को नोटिस दे चुका था और पिछले महीने अंतिम नोटिस दिया गया है, जिसकी समय सिमा समाप्त हो चुकी है।
आवंटन विवाद भी आया सामने
सूत्रों के अनुसार, हॉस्टल में एचएससीएल (15 यूनिट), सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SRU), होम गार्ड (8 यूनिट), सेटलमेंट ऑफिस (6 यूनिट) और अन्य बीएसएल कर्मचारियों के लिए आवास बने हुए थे। करीब 70-80% मकान आधिकारिक रूप से आवंटित थे। शेष अवैध कब्जे वाले मकान जल्द खाली कराए जाएंगे।
एचएससीएल को बीएसएल का कड़ा निर्देश
बीएसएल (BSL) ने पहले ही एसआरयू और अपने कर्मचारियों को दिए गए क्वार्टर खाली करा लिए हैं। सेटलमेंट ऑफिस के दो कर्मचारियों को कैम्प-2 में नया आवास भी उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, एचएससीएल (HSCL) ने लगभग 15 मकान लाइसेंस आधार पर आवंटित किए थे, जिस पर बीएसएल ने आपत्ति जताई है। बीएसएल ने सवाल उठाया कि उसकी संपत्ति पर बिना अनुमति एचएससीएल ने आवास कैसे बांटे। बीएसएल ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एचएससीएल तत्काल इन मकानों को खाली करे।
बोकारो एयरपोर्ट विस्तार की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय

बोकारो जिले प्रशासन ने बोकारो एयरपोर्ट विस्तार के सभी कार्य 15 अक्टूबर, 2025 तक पूर्ण करने की अंतिम तारीख तय की है। उपायुक्त अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह ने सुरक्षा, बैरियर सिस्टम, ड्रेनेज और अतिक्रमण हटाने सहित प्रगति की समीक्षा की। नागरिक उड्डयन नियमों के तहत सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए।
